टाटा सूमो चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

गणेश भोय तमता

11 जून 25 को थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत,ग्राम भीतघरा निवासी प्रार्थी अजय कुमार गुप्ता उम्र 32 वर्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 11.06.25 को वह अपने टाटा सूमो वाहन क्रमांक सीजी 15 बी 9532 को अपने पड़ोसी अरविंद गुप्ता के घर के आंगन में खड़ा किया था, रात्रि करीबन 11.00 बजे के लगभग दो चोर हरे रंग की स्कॉर्पियो वाहन में आए व टाटा सूमो वाहन को चुरा कर ले गए। रिपोर्ट पर थाना बगीचा में त्वरित कार्यवाही करते हुए बी एन एस की धारा 303(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस के द्वारा घटना स्थल से प्राप्त सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिन्हित कर, मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए, आरोपियों की पता साजी की जा रही थी, साथ ही पुलिस की टेक्निकल टीम की भी मदद ली जा रही थी। पुलिस के द्वारा द्वारा चोरी हुई टाटा सूमो को ग्राम भीतघरा से आगे एक जंगल में लावारिस हालत में बरामद कर लिया गया था। पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से वाहन चोरी में संलिप्त दो आरोपियों क्रमशः 1. अजहर खान उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम साईं टांगर टोली थाना लोदाम व 2. मनसुदुल हसन उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम साईं टांगर टोली थाना लोदाम को हिरासत में लिया है पुलिस की पूछताछ पर दोनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया वे गुमला निवासी बबलू खान से, स्कॉर्पियो वाहन को लेकर, अंबिकापुर गए थे, लौटते वक्त घटना दिनांक को रात्रि लगभग 11.00 बजे ग्राम भीतघरा में, एक घर के आंगन में खड़ी टाटा सूमो वाहन को चोरी कर जंगल के रास्ते जा रहे थे, इसी दौरान चोरी की टाटा सूमो गाड़ी में खराबी आ जाने से, गाड़ी बंद हो गई, जिस कारण वे गाड़ी को जंगल में ही छोड़ कर, स्कॉर्पियो वाहन से फरार हो गए।

आरोपियों से पूछताछ पर पुलिस को यह भी पता चला है कि आरोपी, इस प्रकार वाहनों की चोरी कर, उसका इस्तेमाल गौ वंश तस्करी में करते थे, ताकि तस्करी में प्रयुक्त वाहन के पकड़े जाने पर, पुलिस को गुमराह करते हुए, पुलिस की गिरफ्त से बच सके। पुलिस को इस प्रकार की घटना में किसी बड़े सेंडिकेट के सम्मिलित होने की आशंका है, जिसके सम्बन्ध में जशपुर पुलिस की जांच जारी है।➡️ यहां यह बताना आवश्यक है कि आरोपी अजहर खान एक आदतन पशु तस्कर है, थाना बागबहार के एक पशु तस्करी व चोरी के मामले में माननीय न्यायालय से जमानत मिलने के बाद से ही आरोपी अजहर, फरार था, उसके विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट भी जारी किया गया है। ➡️ आरोपियों के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर, दोनो आरोपियों क्रमशः अजहर खान व मनसुदुल अंसारी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। ➡️ मामले की कार्यवाही व आरोपियों की गिरफ्तारी में डी. एस.पी. श्री भावेश कुमार समरथ, थाना प्रभारी बगीचा निरीक्षक श्री संत लाल आयाम, थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक श्री हर्षवर्धन चौरासे, सहायक उप निरीक्षक श्री नरेश मिंज, आरक्षक मुकेश पांडे ,आशुतोष उपाध्याय, आरक्षक सुभाष पैंकरा, मनोहर यादव व प्रवीण तिर्की की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि बगीचा क्षेत्र से वाहन चोरी के मामले में दो आरोपियों को साईं टांगर टोली से गिरफ्तार किया गया है, इसमें एक आरोपी अजहर खान के विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट भी जारी किया गया है,उनके गौ वंश तस्करी में संलिप्ता के संबंध में भी पुलिस की जांच जारी है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment