
डेस्क खबर खुलेआम
लावारिस हालत में 4 पहिया वाहन में 17 नग इण्डेन गैस सिलेंडर से भरी गाड़ी को घरघोड़ा पुलिस ने जब्त किये है जानकारी अनुसार हाइ स्कूल के पास घरघोड़ा में लावारिस हालत में 4 पहिया वाहन OR23B0767 नंबर लावारिस हालत में खड़ा देखने पर मोहल्ले वासियों ने पुलिस को सुचना दी।

घरघोड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 17 नग इण्डेन गैस सिलेंडर से भरी 4 पहिया गाड़ी को जब्त कर थाना ले आये है घरघोड़ा पुलिस आगे कि कार्यवाही में जुट गई है । गाडी में मिले भर्ती सिलेंडर कि कीमत लगभग 40 हजार आँकी गई है।