---Advertisement---

SC न्यायमूर्ति प्रशांत मिश्रा के हाँथो गोल्ड मैडल से सम्मानित हुई आस्था अज्ञेय

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

घरघोडा। अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर के द्वारा पांचवा दीक्षांत समारोह का गरिमामयी आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विषयों पर पीएचडी, डिग्री एवं उच्च शिक्षा में प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त मेघावी छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। उक्त गरिमामयी दीक्षांत समारोह मे राजकुमार अज्ञेय और सरिता अज्ञेय कि होनहार सुपुत्री कु. आस्था अज्ञेय को पोस्ट ग्रेजूएशन डिप्लोमा इन मैनेजमेंट में प्रवीण्य सूची में छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम स्थान मिलने पर गोल्ड मेडल दीक्षांत समारोह में उच्चतम न्यायालय के न्यायाधिपति प्रशांत मिश्रा छत्तीसगढ़ प्रदेश के राज्यपाल महामहिम रामेन डेका प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री माननीय विष्ण देव साय उपमुख्यमंत्री माननीय अरुण साव एवं विधायक अमर अग्रवाल अन्य वरिष्ठ जन की उपस्थित में उनके कर कमलों से संयुक्त रूप से प्रदान किया। उक्त गरिमामयी क्षण में मै सपरिवार उपस्थित रहा।बिटिया आस्था की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से पूरा परिवार एवं कोरबा जिला गौरवान्वित हुआ। आस्था को परिजनों के साथ शुभचिंतको ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य कि कामनाएं किये है.

बता दे कि आस्था अज्ञेय घरघोड़ा के वरिष्ठ पत्रकार बबलू मोटवानी कि भांजी है . आस्था के सम्मानित होने पर पुरे परिवार में ख़ुशी का माहौल है।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment