खरसिया के वेदांता वाशरी कुनकुनी के पास 26 वर्षीय युवक को अज्ञात वाहन ने कुचल कर फरार हो गई और युवक की मौके पर ही हो गई मौत। जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब 9 बजे की घटना बताई जा रही है lबताये अनुसार मृतक का हेल्फर ने बताया कि वो दोनो अपनी वाहन ( ट्रक )पार्किंग में खड़ा कर के खाना खाने के लिऐ ढाबा की ओर सड़क किनारे चल रहे थे तभी रायगढ़ की ओर से अज्ञात स्कॉर्पियो वाहन ने मृतक और हेल्फर को पिछे से मार दी ठोकर और हेल्फर को हल्की चोटे आई है और मृतक नाम कन्हैया बैरागी, की मौके पर ही मौत हो गई थीं।
हालाकि स्थानीय राहगीरों की मदद से युवक को खरसिया के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया lयह युवक ग्राम पंचायत तमता तहसील पत्थलगाँव का रहने वाला है परिजनो ने बताया कि यह युवक ग्राम तमता से 3 दिन पुर्व ही खरसिया गया हुवा था और वह ट्रक ड्राईवर का काम करता था lमृत वेक्ती को रविवार को 12 बजे खरसिया में ही पोस्ट मार्टम कर परिजनों को सौंप दीया गया l
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।