
डेस्क खबर खुलेआम
रायगढ़ में 2 युवकों ने साधु के वेश में की महिला के साथ ठगी करने का मामला सामने आये है महिला से सोने के चैन, अंगूठी और कंगन लुटकर फरार हो गये है जेवरात की कीमत करीबन 8 लख रुपए बताई जा रही है
शहर के बीच सुभाष चौक की पास की घटना है पुलिस जाँच में जुट कर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।