जशपुर – माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा जूवा सट्टा पे विशेष रोक लगाने हेतु कलेक्टर को निर्देश देने के बाद भी उन्ही के गृह जिले के पत्थलगांव के आस पास के कुछ गांव जोराडोल ( तिलडेगा ) एवम पाकरगांव, तुरवाआमा , मटपहाड़ के जंगलों में बाहर से घरघोड़ा ,शक्ति, धरमजयगड़ ,सीतापुर के जुवाडियो को बुलवा कर रात और दिन दोनो टाइम लाखो रुपए का सट्टा व जूवा खेलवाया जा रहा है और प्रत्येक जुवाडियो से भारी भरकम नाल के नाम पर पैसा वसूला जा रहा है क्या इसकी भनक शासन और प्रशासन को नहीं है ! आज खबर खुलेआम की टीम द्वारा देख इसकी जानकारी पत्थलगांव एसडीओपी साहब को दे दी गई है अब देखना यह है की अब क्या करवाही होती है क्या ये अंदर बाहर जु़वा और सट्टे का कारोबार फलता फूलता है या समाप्त होता है!!!
सुबह होते ही इस जगह जुवाडियो का लगता है मेला
Published on: