#डेस्क खबर खुलेआम
अयोध्या में श्री राम मंदिर के दर्शन हेतु रायगढ़ जिले के अभी विधानसभा से भक्तो का जत्था आज रवाना हूआ राम भक्तों को ट्रेन से उसलापुर स्टेशन से रवाना हु़आ जो राम लला के दर्शन उपरांत 2 को वापस आयेंगे ।प्रत्येक विधानसभा के लिए एक एक कोच की वायवस्था की गई है ।
बता दे कि आज रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ और लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की एक जत्था बस के माध्यम से घरघोड़ा बस स्टैंड से राम लाल के दर्शन के जाने वाले बस को जिला महामंत्री अरूण धर दीवान, विधानसभा कार्यक्रम प्रभारी सुनील ठाकुर, पूर्व सांसद प्रतिनिधि संजय सिन्हा ने जय श्री राम के जय घोष लगाकर झंडा दिखाकर जत्थे को रवाना किया। यात्रा मंडल अध्यक्ष ललित यादव,पा प्रधान घरघोड़ा महामंत्री राजेश पटेल, धर्मपाल सिंह ठाकुर सहित अनेक बुजुर्ग युवा बच्चे रामभक्त रवाना हुवे