लैलूंगा में अग्रसेन जयंती समारोह का शानदार आयोजन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20231018 WA00261

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

लैलूंगा श्री अग्रसेन जयंती 2023 बड़े ही धूमधाम से मनाया गया इस बार श्री अग्रसेन जयंती में लैलूंगा में अलग ही नजारा देखने को मिला जहां बच्चे युवा के साथ साथ सभी वर्ग के लोग काफी उत्साहित नजर आए । 10 तारीख को अग्रसेन जी की आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था जिसके बाद सभी वर्ग के लोगो के लिए खेल डांस कई प्रतियोगिताएं रखी गई थी जिसमे हर वर्ग ने जोरो शोरो से हिस्सा लिया खेल में बैडमिंटन, लूडो,पंजा लड़ाओ, कपल क्रिकेट, कैरम के साथ – साथ मिस्टर बैचलर फैंसी ड्रेस एवम डांस प्रतियोगिता रखी गई थी ।इसके साथ श्री अग्रसेन समिति ने अपने ( 70 वर्ष से ऊपर ) वरिष्ठजनों का सम्मान का कार्यक्रम रखा था जिसमे अग्रसेन समिति और मारवाड़ी युवा मंच ने ढोल नगाड़ों एवम फुल माला के साथ घर घर जाकर अपने वरिष्ठजनों का प्रतीक चिन्ह से सम्मान किया । लैलूंगा के लिए श्री अग्रसेन जयंती 2023 एतेहासिक रही । 15 अक्तूबर को 12:30 बजे अग्रभोज का कार्यक्रम रखा गया था तत्पश्चात 2 बजे लच्छीराम गोपीराम धर्मशाला से शोभायात्रा निकाली गई जिसमे लैलूंगा के सभी अग्र- बंधुओ की उपस्थिति देखी जा रहीं थी धुमाल बैंड पार्टी के गानों में सभी लोग नाचते झूमते हुए श्री अग्रसेन चौक में श्री अग्रसेन जी की महा-आरती किया गया 16 तारीख को डांस एवम फैंसी ड्रेस की प्रतियोगिता रखी गई तत्पश्चात सभी खेलो के विजेताओं के ईनाम वितरण के साथ – साथ मारवाड़ी युवा समिति का सम्मान श्री अग्रसेन समिति के द्वारा किया गया एवम श्री अग्रसेन समिति का सम्मान अग्रवाल समाज के वरिष्ठजनों के द्वारा किया गया एवम लच्छीराम गोपीराम धर्मशाला को सम्मान किया गया क्योंकि इन्होंने अपने स्वयं के कच्चे के घर में रहने के बाद भी समाज एवम लैलूंगा को पक्के की धर्मशाला देकर लैलूंगा को योगदान दिया साथ ही लैलूंगा श्री अग्रसेन चौक की चिन्हित होने के बाद से लेकर आज तक निरंतर रख रखाव साफ सफाई एवम ज्योत बत्ती की सेवा के लिए श्री पवन सिंघानिया जी को सम्मानित किया गया तत्पचात कार्यक्रम का समापन किया गया । इस बार के श्री अग्रसेन जयंती समारोह के बारे में पूरे लैलूंगा में चर्चा की जा रही है और श्री अग्रसेन समिति के अध्यक्ष श्री आशीष मित्तल एवम मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष ऋषभ मित्तल की पूरी टीम की एतेहासिक कार्यक्रम के लिए बहुत प्रसंशा की जा रही है

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment