खुड़खुड़िया खिलाने वाले दो जुवाडी गिरफ्तार , आरोपियों को भेजा रिमांड पर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230509 144135

घरघोड़ा पुलिस की कार्यवाही

घरघोडा थाना पुलिस पेट्रोलिंग टीम नगर क्षेत्र के लिए निकले थे पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से बरपाली में खुड़खुड़िया खिलाने की सूचना मिली जिस पर थाना प्रभारी शरद चंद्रा ने एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में रेड कार्यवाही की गई । थाना प्रभारी शरद चंद्रा के नेतृत्व में हमराह स्टाप के साथ ग्राम उकारीपाली तालाब के पास दबिश दी गई, जहाँ कुछ लोग सार्वजनिक स्थान में रूपये पैसे का दांव लगाकर खुडखुडिया नामक जुआ खेल रहे थे , खुडखुडिया खेल रहे कुछ लोग पुलिस को देखकर भाग गये । खिलाने वाले में अरूण राठिया पिता कुंजराम राठिया उम्र 19 वर्ष एवं प्रमोद राठिया पिता तेजराम राठिया उम्र 28 वर्ष दोनो साकिन बरपाली को गिरफ्तार किया गया पुलिस बे आरोपियों के पास से 6 नग खुडखुडिया गोटी खुडखुडिया पट्टी एक बांस के टोकरी एवं नगदी रकम 2350 जब्त किया , पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है ।

IMG 20230509 WA0028

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment