जशपुर जिले के कुनकुरी थानाक्षेत्र के लोधमा के पास एक नदी के किनारे एक महिला शिक्षिका की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बता दे कि लाश मिलने से पहले उनकी कार भी लावारिस हालत में खड़ी मिली थी। सूचना मिलने पर कुनकुरी पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर आगे की कार्रवाई कर रही है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि सलिहाटोली के पास एक सेंट्रो जिंग वाहन क्रमांक cg12 9312 लावारिस हालत में खड़ी है। जिसे पुलिस बरामद कर थाना ले आई, कार में जांच करने पर एटीएम, फोटो, एवम उत्तर पुस्तिका का होना पाया गया। जिससे गाड़ी के मालिक का पता चल गया। थोड़ी देर बाद ही एक महिला की लोधमा के पास नदी किनारे लावारिश हालत में शव मिलने की खबर आ गई। पुलिस मौके पर जाकर जांच पड़ताल की तो कार में मिली फोटो एवम अन्य दस्तावेज के माध्यम से लाश की पहचान तीन पूर्व घर से लापता शिक्षिका शीलवंती हंसरा का है । परिजनों को सूचना मिलने पर शिक्षिका के परिजन भी मौके पर पहुंच गये। मृतिका शिक्षिका तपकरा की रहने वाली है और फरसाबहार के शासकीय स्कूल में शिक्षिका है। जो तीन दिन पहले वह घर से निकली थी । बहरहाल मौत के कारण का खुलासा अभी नही हो पाया है। सभी तथ्यों की जांच चल रही है। पुलिस का कहना है कि जांच एवम पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या या आत्महत्या का खुलासा हो पायेगा।
अजीत गुप्ता संवाददाता