---Advertisement---

वनकर्मियो की मिलीभगत ने दिया पूरे खेल को अंजाम साल वृक्ष की भारी मात्रा पकड़ाई हो सकती है विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पत्थलगांव-पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के लुड़ेग क्षेत्र के जंगल से बेशकिमती इमारती लकडियो की तस्कारी के खेल में वनकर्मियों की निष्क्रियता की बात सामने आ रही है अब विभाग जिम्मेदार वनकर्मियो के खिलाफ अनुशासनात्मक कारवाई करने का मन बनाती नजर आ रही है दरअसल लुड़ेग क्षेत्र के जंगल और लुड़ेग निवासी मनोज खुंटिया के घर से मिली लाखो की बेशकीमती इमारती बरामद किये जाने के मामले में जषपुर जिले का वन विभाग को खासी किरकरी का सामना करना पड़ रहा है सूत्रों के मुताबिक जिले के इतिहास में शायद यह पहला मामला होगा जिसमे लकड़ी की तस्करी में स्वंय फारेस्ट गार्ड की सलिंपतता ने जिले मे वन विभाग के कार्यशैली को आम जनता के कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है।

*वनकर्मियों की निष्क्रियता और मिलीभगत ने पूरे खेल को दिया अंजाम*

इस पूरे खेल में क्षेत्र की असिस्टेंट रेंजर आशा लकड़ा एंव फारेस्ट गार्ड अनूप लकड़ा की भूमिका को लेकर सवाल खड़े होने शुरू हो गए है दरसल रेंज असिस्टेंट आशा लकड़ा को पत्थलगांव डिपो के प्रभार के साथ-साथ संबधित क्षेत्र के रेंज असिस्टेंट का भी प्रभार मिला हुआ है श्रीमती लकड़ा पत्थलगांव में निवासरत है नियमानुसर उन्हे नियमित प्रतिदिन अपने रेंज क्षेत्र का भ्रमण करना था यदि रेंज असिस्टेंट का नियमित मानिटरींग होता रहता या अपने रेंज क्षेत्र में ही निवास करती तो शायद फारेस्ट गार्ड इतना बडा हिम्मत नही कर पाता विदीत हो कि रेंज असिस्टेंट की भूमिका बेहद अहम होता है रेंज असिस्टेंट श्रीमती लकड़ा की निष्क्रियता का फायदा उठाकर फॉरेस्ट गार्ड अनुप लकडा ने माफियाओं के साथ मिलकर इतना बड़ा इतना बड़ा खेल को अंजाम दे दिया।सवाल यह है कि यह खेल काफी लंबे समय से चल रहा था और विभाग के आला अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लग सकी फिलहाल वन विभाग द्वारा पत्थलगांव थाने मे जब्त होकर रखे लकडी को सुपुर्दनामा मे लेकर प्रतिवेदन भेजने की तैयारी की जा रही है।

*साल वृक्ष की लकडी कहा से आई संदेह व्याप्त*

गौरतलब हो कि लुडेग निवासी मनोज खुंटिया के निवास से बरामद लकडी के चीरान एंव नक्कासी किए गए चैखट मे से आधा से ज्यादा लकडी साल वृक्ष के है और पत्थलगांव क्षेत्र में साल वृक्ष के जंगल न के बराबर है कुछ साल वृक्ष जोरडोल किलकिला के जंगल मे विधमान है उम्मीद जताई जा रही है कि जब्त लकडियों में से आधा लकडी जो साल की लकडी है उन्हे पत्थलगांव क्षेत्र से बाहर की जंगल से लाया गया हो या फिर किसी के निजी जमीन मे लगे साल वृक्षों से काटा गया हो लेकिन दोनो ही मामलों में बाहर से लाने यो फिर निजी वृक्ष को काटने से पुर्व वन विभाग से अनुमति लेना जरूरी है परंतु साल की इतनी मात्रा मे लकडी आई कहां से यह अपने आप में ही जांच का विषय है।

*राजसात होंगे जेसीबी एंव ट्रेक्टर*

पत्थलगांव वनपरिक्षेत्राधिकारी कृपासिंधु पैंकरा ने बताया कि मौके पर पुलिस प्रशासन के साथ संयुक्त तौर पर कए गए कार्रवाई मे पुलिस द्वारा बनाए गए प्रकरण के आलावा वन विभाग भी आरोपी मनोज खुंटिया के खिलाफ नामजद कार्रवाई करते हुए मोके से बरामद जेसीबी एंव ट्रेक्टर पर राजसात की कार्रवाई करेगी ,साथ ही असिस्टेंट रेंजर आशा लकड़ा एंव फारेस्ट गार्ड अनूप लकड़ा के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाही की अनुशंषा प्रतिवेदन बनाएगी।उन्होने बताया कि साल वृक्ष की लकडी इतने भारी मात्रा मे आरोपी द्वारा कहां से लाए गए इस मामले पर भी जांच जारी है।

*तस्करों पर हो सख्त कार्रवाई ,बढ़ रहा आक्रोश*

भाजपा लुडेग तमता मंडल के अध्यक्ष पुरेन्द्र यादव ने लकड़ी माफियाओं पर सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कहते हुए कहा कि वन विभाग से मिलीभगत कर वन माफिया लगातार प्रतिबंधित पेड़ों की कटान कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र की लगातार हरियाली कम होती जा रही है और पर्यावरण को भी काफी नुकसान हो रहा है। जिम्मेदार वनकर्मी एंव तस्कर पर कडी कार्रवाई किया जाए ताकि भविष्य मे प्रतिबंधित हरे भरे पेड़ों को काटने से पहले अपराधियों के हाथ कांपे।

अजीत गुप्ता संवाददाता

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment