पत्थलगांव – पत्थलगांव विधानसभा चुनाव ६ से ७ महीना बाकी है और पत्थलगांव के प्रबल दावेदार पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंग बेसरा और युवा नेता विधायक के और एक प्रबल दावेदार रोशन प्रताप जी चंदागढ सरपंच और जन जाति सुरक्षा मंच के प्रांत संयोजक अपने विधानसभा में धुआंधार दौरा करते हुए पत्थलगांव विधानसभा चुनाव 2018 हार के बाद 2023 में भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराने के लिए रोशन प्रताप जी युवाओं का गठन कर बूट सशक्तिकरण मजबूत कर रहे हैं रोशन प्रताप जी से बात करने पर उन्होंने बताया कि 2023 में पत्थलगांव विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी भारी मतों से विजय प्राप्त करेगी !वहीं पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंग बेसरा जी से चर्चा किया गया तो उन्होंने बताया कि जातीय समीकरण देखते हुए इस बार चुनाव भारतीय जनता पार्टी की झोली में हो सकती है भारतीय जनता पार्टी से नए चेहरे को टिकट दिया जा सकता है इसी चर्चा के बीच खाड़ामाचा बूथ सशक्तिकरण को लेकर मीटिंग किया गया जिस के संयोजक सुरेश यादव जी ने कहा बूथ कार्यकारणी संख्या ११ और २० पन्ना प्रमुख बना लिया गया देखना यह है कि अब २०२३ के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के झोली में पत्थलगांव विधानसभा निश्चित रूप से आएगी !
पूर्व राज्यमंत्री श्री सुरेंद सिंग बेसरा और जनजाति सुरक्षा मंच के प्रांत संयोजक व तात्कालिक चंदागढ़ सरपंच ने बूथ सशक्तिकरण का लिया जायेजा
Published On: March 30, 2023 6:21 pm