सुर्खियों में रहने वाले कुडुमकेला के पंचायत सचिव हुए निलंबित

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Screenshot 2023 03 24 21 29 52 07 439a3fec0400f8974d35eed09a31f914

रायगढ़ जिला का घरघोड़ा जनपद पंचायत कार्यलय वर्तमान समय मे सुर्खियों में रहा है जहाँ छोटे से 42 पंचायत वाले जनपद पंचायत में दो जनपद सीईओ को एक साथ घरघोडा कार्यलय में रहने का मामला हो या ग्राम पंचायत कुडुमकेला में 2 सचिव के रहने का मामला हो । एक पंचायत में 2 सचिव की नियुक्ति अखबारों की सुर्खियों में रहा , कुडुमकेला में आर्थिक अनियमितता को लेकर शिकायतो का दौर भी चला ।

आपको बताना चाहते है कि कुडुमकेला ग्राम पंचायत के नियुक्ति तत्कालीन व वर्तमान सचिव पर हमेशा विवादों में रहने के साथ ही भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे है । जनपद पंचायत के जिन पंचायतों में भ्रस्टाचार को लेकर निलंबन की गाज गिरी है ।

जिला पंचायत सीईओ ने कुडुमकेला के सचिव केशव पटेल को 15 वित्तीय आयोग की राशि का दुरुपयोग करना मूल्यांकन से अधिक भुगतान करने जैसे आरोपों को लेकर निलंबित आदेश जारी किया है ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment