जशपुर जिले में दांतेल हाथियों का कहर युवक को उतारा मौत के घाट, शव के साथ घंटो खेला

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पत्थलगांव – जशपुर जिलें में हाथियों का हमला रुकने का नाम नही ले रहा है । बीती रात करीब 9:00 बजे एक दांतेल हाथी ने एक युवक को पटक पटकर मौत का घाट उतार दिया । बताया जाता है कि हाथी युवक के साथ घंटो तक खेल खेलकर उसको मौत के घाट उतार दिया है । बागबहार थाना क्षेत्र अंतर्गत सराईटोला बघपारा निवासी 32 वर्षीय बुधनाथ पैंकरा पिता धुर्बो पैकरा अपने रिश्तेदार पेमला हर्राबाहर गए हुए थे ।

रात करीब 9:00 बजे साइकल से रेडे जंगल होकर घर सरइटोला लौट रहे थे । तभी अचानक रेडे जंगल के पास एक दांतेल हाथी से उसका मुठभेड़ हो गया । पहले तो युवक साइकल छोड़कर भागने का प्रयास किया , लेकिन हाथी ने उसे दौड़ाकर साइकल सहित उठाकर पटक दिया । इतना ही नही गुस्साए हाथी ने युवक के शव के साथ घंटो खेला किया है। घटना की जानकारी सोमवार की सुबह को जब ग्रामीणों को मिला तो घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई है । वही घटना से परिजनों में कोहराम मचा है । फिलहाल सूचना पर वन विभाग मौके पर पहुंचकर आगे की कार्यवाई में जुटे है ।

बता दें कि जशपुर जिले में लगातार हाथियों का कहर जारी है । कई दिनों से पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के कोतबा, चिकनिपानी, सरइटोला में हाथी विचरण कर फसल ,व घरों को नुकसान पहुंचा रहा है । दो दिन पूर्व चिकनिपानी गांव में एक घर को तोड़कर घर मे रखें अनाज को चट कर दिया था ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment