

डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय जिला ब्यूरो जशपुर
पत्थलगांव। शुक्रवार की रात करीब 10 बजे पैरावट इलाके में एक व्यक्ति का अधजला शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। मृतक की पहचान शमशूल हक खान उर्फ राजू खान (निवासी बिलाईटाँगर) के रूप में बताई जा रही है, जो प्लास्टिक के डिब्बे बेचने का काम करता था। परिजनों के अनुसार, वह शुक्रवार शाम करीब 8 बजे घर से हिसाब-किताब लेने के लिए निकला था।

लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। जब परिजनों ने तलाश शुरू की तो पूरन तालाब के पास उसकी लूना खड़ी मिली, और कुछ ही दूरी पर राजू खान का अधजला शव पड़ा हुआ मिला। शव के पास से कीटनाशक की एक शीशी और मृतक की जेब से माचिस बरामद की गई है, जिसके चलते मामला और भी रहस्यमय हो गया है। क्षेत्र में यह सवाल उठ रहा है कि यह घटना आत्महत्या है या किसी साजिश के तहत की गई हत्या।

घटना की जानकारी मिलते ही पत्थलगांव पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर मर्च्युरी भिजवाया और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।












