

डेस्क खबर खुलेआम
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। सुकमा के SDOP तोमेश वर्मा पर दिनदहाड़े चाकू से जानलेवा हमला किया गया। यह घटना दंतेवाड़ा शहर के TVS शोरूम के पास हुई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।जानकारी के अनुसार, एक युवक ने अचानक SDOP तोमेश वर्मा पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में SDOP घायल हो गए, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में भर्ती कराया गया। फिलहाल चिकित्सकों की निगरानी में उनका इलाज जारी है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और त्वरित कार्रवाई करते हुए हमलावर युवक को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान रविशंकर साहू, निवासी दुर्ग, के रूप में हुई है।पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी सुकमा से ही SDOP का पीछा करते हुए दंतेवाड़ा तक पहुंचा था और इसी दौरान उसने हमला किया। फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है तथा हमले के पीछे के कारणों और पृष्ठभूमि की जांच जारी है।घटना के बाद से पूरे दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। वरिष्ठ अधिकारी मामले पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और जल्द ही इस घटना को लेकर विस्तृत जानकारी साझा किए जाने की संभावना है।
पत्रकारिता के क्षेत्र में जिला एवं तहसील स्तर पर काम करने के इच्छुक साथी खबर खुलेआम से जुड़कर अपने क्षेत्र की बेबाक आवाज़ बनें
खबरों के साथ विज्ञापन के लिए संपर्क करें 👉🏼आज ही व्हाट्सएप करें: 9893452103












