

डेस्क खबर खुलेआम
लुड़ेग (जिला जशपुर)।लुड़ेग स्थित धान उपार्जन केंद्र में अनियमितताओं को लेकर भारी हंगामा हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो 12 दिसंबर 2025 की शाम का बताया जा रहा है, जब किसानों की शिकायत पर पत्थलगांव एसडीएम के निर्देशानुसार तहसीलदार प्रांजल मिश्रा मौके पर पहुंचे थे।
वायरल वीडियो में तहसीलदार फड़ प्रभारी प्रेम बंजारा को कड़ी फटकार लगाते हुए कहते नजर आ रहे हैं— तेरी नीयत सही नहीं है, तेरे ऊपर कार्रवाई होगी।
किसानों का आरोप है कि फड़ प्रभारी द्वारा प्रति किसान 5 बोरी अतिरिक्त धान की मांग की जा रही थी। इसी मुद्दे को लेकर उपार्जन केंद्र में तनाव और हंगामे की स्थिति बनी रही। मौके पर प्रशासन द्वारा पंचनामा भी तैयार किया गया।हंगामे के दौरान यह भी सामने आया कि फड़ प्रभारी का बेटा हाथ में डंडा लेकर फड़ में मौजूद था, जबकि वह कोई अधिकृत कर्मचारी नहीं है। इस पर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए किसानों ने कड़ी आपत्ति जताई।किसानों का यह भी कहना है कि उनसे सेवम के लेबर के माध्यम से सरकारी बोरियों में धान पलटवाया जा रहा था और यह कहकर नियमों की अनदेखी की जा रही थी कि हर तरह का धान चल जाएगा।
कुछ किसानों ने यह भी आरोप लगाया कि पिछले वर्षों में भी उनसे अतिरिक्त धान या नगद राशि ली जाती रही है। हालांकि हंगामे के बीच कुछ किसानों के धान को “रिजेक्ट” बताकर जब्ती दर्शाई गई, लेकिन आरोपों के केंद्र में रहे फड़ प्रभारी पर तत्काल कार्रवाई नहीं होने से किसानों में नाराजगी देखी गई।वीडियो वायरल होने के बाद धान उपार्जन केंद्र की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। किसानों ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पत्रकारिता के क्षेत्र में जिला एवं तहसील स्तर पर काम करने के इच्छुक साथी खबर खुलेआम से जुड़कर अपने क्षेत्र की बेबाक आवाज़ बनें ….. खबरों के साथ विज्ञापन के लिए भी संपर्क करें 👉🏼आज ही व्हाट्सएप करें: 9893452103













