---Advertisement---

जिलेवासियों को जल्द मिलेगी धरमजयगढ़ की चाय….तैयार हो रहा बागान…

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

चाय के शौकीनो के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं जिसमे जल्द ही जिलेवासियों को रायगढिय़ा चाय मिल सकती है।इसकी तैयारी जिला प्रशासन स्तर पर शुरू हो चुकी है।

c57a91ce 6805 476b a00f e1a3090609eb

आपको बता दे की इसके लिए धरमजयगढ़ के चाप कछार को चिहिंत किया गया है। बताया जा रहा है कि चाय बगान के लिए ठंडा वातावरण के साथ ढलान युक्त जमीन चाहिए। इस तरह का वातावरण उक्त गांव का हैं। यह गांव सरगुजा बार्डर से लगा है। ऐसे में इस क्षेत्र को चाय बगान के लिए चिन्हांकित किया गया है। प्रारंभिक रूप से पांच एकड़ में नर्सरी तैयार करने की स्वीकृति भी दे दी गई है। विभागीय अधिकारियों की माने तो इस प्रस्ताव को कुछ माह पहले ही मुख्यमंत्री ने दी है। अब इसमें तैयारी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि चाय बगान के लिए वातावरण के अनुकुल प्रारंभिक रूप से चार एकड़ जमीन चिन्हांकित करते हुए नर्सरी बनाए जाने का काम भी शुरू किया जाएगा। आने वाले दिनों में २५ एकड़ तक नर्सरी तैयार करना है। वहीं इसके बाद आगे की रूपरेखा तय होगी।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment