

डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय पत्थलगॉव जशपुर
पत्थलगांव क्षेत्र में आपसी जमीन विवाद ने शुक्रवार रात हिंसक रूप ले लिया। दर्जनभर लोगों के बीच हुए इस खूनी संघर्ष में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान चकरो यादव (52 वर्ष), पिता भगवानो यादव, निवासी पाकरगांव बैगापारा और नान्ही नागवंशी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक नान्ही नागवंशी उर्फ पुस्तम स्वयं भी उस पक्ष के साथ था जो यादव परिवार पर हमला करने आया था, लेकिन अंधेरे में वह अपने ही साथियों की टांगी से घायल होकर मौत का शिकार हो गया। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक यादव और नागवंशी परिवार के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था।

शुक्रवार रात करीब साढ़े 9 बजे नागवंशी समाज के दर्जनभर लोग लामबंद होकर यादव के घर पहुंचे और टांगी सहित अन्य हथियारों से हमला बोल दिया।बताया जा रहा है कि हमलावर पहले घर के बाहर से गाली-गलौज करते रहे, फिर दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए। उस समय चकरो यादव घर के भीतर सो रहा था। जैसे ही वह उठा, हमलावरों ने टांगी से वार कर उसकी मौके पर ही हत्या कर दी। इसी दौरान हमलावरों में शामिल नान्ही नागवंशी भी टांगी के वार से घायल हो गया और उसकी भी घटनास्थल पर मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और घटनास्थल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।ग्रामीणों में इस घटना के बाद भारी दहशत व्याप्त है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सभी हमलावरों की गिरफ्तारी कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।













