---Advertisement---

सट्टा पर कार्यवाही पुलिस का डंडा , डंडे के मार से तिलमिलाए सटोरियों की लडाई , चल रहा आरोप प्रत्यारोप का दौर

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20221222 WA0035 1

जूटमिल क्षेत्र में सटोरियों के वर्चस्व की लड़ाई शहर में बनी चर्चा का विषय….

मामले में दोनों पक्षों के विरुद्ध अपराध दर्ज होने के बाद से आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर ?….

रायगढ़ – यह सर्वविदित है कि दोनों का काम-धंधा एक है और रंजीश भी पुरानी है इसी कड़ी में बीते दिनों वार्ड क्रमांक 34 की महिला पार्षद पुष्पा साहू का पुत्र आकाश साहू के विरुद्ध रंगे हाथों सट्टा खेले जाने पर जूटमिल पुलिस द्वारा कार्यवाही की थी पुत्र पर सट्टा कार्यवाही से बौखलाए महिला पार्षद के द्वारा मुखबीरी के शक पर जगदेव स्कूल के सामने स्थित रिलैक्स टी सेंटर में सट्टा पट्टी लिख रहे दूसरे पक्ष के युवक के साथ हाथापाई की गई तथा दुकान में बैठे युवक को रंगे हाथों सट्टा पट्टी लिखते हुए पकड़ा गया और महिला पार्षद दल में शामिल लोगों के द्वारा ऑटो में बैठाकर युवक को अपने साथ-साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय लेकर पहुंचे जहां सट्टा लिख रहे युवक को मारपीट करने वाली महिला पार्षद ने पुरानी रंजिश भुनाने के लिए नये ब्लेड से स्वयं के हाथों को जख्मी कर मौके पर अनुपस्थित शैलेंद्र साहू और कमलेश्वर साहू का नाम पर मारपीट की झूठी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई! जबकि मौके पर यह दोनों भाई उपस्थित नहीं थे वही महिला पार्षद की शिकायत पर शैलेंद्र साहू कमलेश्वर साहू एवं अन्य के विरुद्ध मारपीट की अपराध कोतवाली में पंजीबद्ध की गई है ! जबकि शहर में इन दिनों इस बात की चर्चा तेज है कि सट्टा पट्टी के साथ रंगे हाथ पकड़ कर एसपी कार्यालय ले जाने के बावजूद महिला पार्षद की शिकायत पर दूसरे पक्ष के विरुद्ध अभी तक सट्टा की कोई कार्यवाही नहीं की गई है! जबकि महिला पार्षद जब एसपी कार्यालय पहुंची तो मौके पर भाजपा के दिग्गज नेता शहर सरकार के नेता प्रतिपक्ष भी पहुंचे थे तथा मौके पर सट्टा पट्टी लिखने वाले युवक द्वारा पुलिस अधिकारियों के समक्ष यह स्वीकार किया गया कि उपरोक्त सट्टा पट्टी लिखने का काम शैलेंद्र साहू के कहने पर करता है!

गौरतलब हो कि बीते दिनों महिला पार्षद पति एसपी कार्यालय में शिकायत के दौरान मीडिया के सामने दूसरे पक्ष पर यह भी आरोप लगाया गया था कि शैलेंद्र साहू उन्हें धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारे लड़के को मै अंदर करवाया और जब जैसा चाहू कर सकता हूं तुम लोग मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हो कहते हुए धमकी देने की बात बताई गई थी वही दूसरे पक्ष से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि पार्षद पति जुआ सट्टा चोरी जैसे मामलों में कई बार पुलिस द्वारा पकड़ा गया है तथा जेल की हवा तक खा चुका है सट्टा लिखते हुए पार्षद पुत्र रंगे हाथ पकड़े जाने पर पुरानी रंजिश की वजह से मुखबिरी का शक करते हुए मारपीट लड़ाई झगड़ा कर मेरे ऊपर झूठी आरोप लगाए हैं! जबकि मारपीट की घटना के समय मैं मौके पर उपस्थित ही नहीं था जो आज नहीं तो कल जांच में सामने आएगा और जगजाहिर भी होगा!!

बहरहाल सर्वविदित है कि महिला पार्षद की पिटाई का मामला सट्टे की वर्चस्व की लड़ाई और पुरानी रंजिश है आए दिन एक दूसरे पक्ष पर आरोप-प्रत्यारोप और शिकायतें पिछले पार्षद चुनाव के समय से चलती आ रही है तथा लंबे समय से दोनों ही सट्टे के जरायम पेशे को अंजाम दे रहे हैं! सट्टे की शिकायत को लेकर एसपी कार्यालय पहुंचने वाली महिला पार्षद का पुत्र एक दिन पहले ही सट्टा लिखते हुए गिरफ्तार किया गया था तथा महिला पार्षद की शिकायत पर शैलेंद्र साहू और कमलेश्वर साहू तथा अन्य के विरुद्ध कोतवाली में मारपीट का एफ आई आर दर्ज कर लिया गया है! वहीं दूसरे पक्ष के द्वारा जूटमिल में शिकायत की गई थी जिसमे भाजपा की महिला पार्षद एवं पार्षद पति तथा अन्य सहयोगियों के विरुद्ध मारपीट के साथ लूटपाट की भी मामला दर्ज किया जा चुकी हैं महिला पार्षद के ऊपर एफ आई आर दर्ज होने के बाद भाजपा के पदाधिकारी इसे कांग्रेस के दबाव में महिला पार्षद के ऊपर अपराध दर्ज करना बता रहे हैं! जिसके बाद लगातार मीडिया और सोशल पर महिला पार्षद की किरकिरी हो रही है अब ऐसे में जब दोनों का जरायम पेशा एक ही है तो पुलिस की कार्यवाही एवं मीडिया पर एकपक्षीय खबर को लेकर मोटी रकम लेनदेन के चर्चे भी शहर में इन दिनों जोरों पर है, ऐसे में अब यह देखना लाजमी होगा कि चश्मदीद के लिखित स्टेटमेंट देने के बाद पुलिस का अगला कदम क्या होगा!!

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment