



डेस्क खबर खुलेआम
पत्थलगांव / नगर पालिका परिषद के अधीनस्थ न्यू मार्केट की दुकानों का स्वरूप बदलकर अवैध निर्माण किए जाने का मामला अब तूल पकड़ चुका है। अम्बिकापुर रोड मंडी के सामने स्थित इन दुकानों को तोड़कर नया रूप दिया जा रहा है, जबकि विभागीय अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं है। इस पूरे प्रकरण ने नगरपालिका की कार्यशैली और जनप्रतिनिधियों की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैंस्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आवंटित की गई ये दुकानें अब निजी संपत्ति के रूप में बदलने लगी हैं। कई दुकानदारों ने मनमाने ढंग से अतिक्रमण और नवनिर्माण का काम धड़ल्ले से शुरू कर दिया हैग्रामीणों और स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि नगरपालिका अधिकारी जिम्मेदारियों से किनारा कर रहे हैं और इन अवैध कार्यों को हरी झंडी दे रहे हैं। जनप्रतिनिधियों का भी कहना है कि वे अधिकारियों की मनमानी से बेहद परेशान हैं। नियमानुसार बिना अनुमति किसी भी प्रकार का निर्माण पूरी तरह कानून के विरुद्ध है, बावजूद इसके नियमों को ताक पर रखकर दुकानों का वास्तविक स्वरूप बदला जा रहा है।अध्यक्ष और पार्षदों की नाराजगीनगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति संगीता सुदर्शन सिंह ने कहा कि न्यू मार्केट की दुकानों का स्वरूप बदलना पूरी तरह अवैध है। मैंने सीएमओ को जांच कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। यदि दोषी पाए जाते हैं तो उनकी पात्रता भी समाप्त की जाएगी। वहीं, वरिष्ठ पार्षद श्यामनारायण गुप्ता ने भी अधिकारियों की मनमानी पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिना पीआईसी और परिषद की जानकारी के निर्माण कार्य कैसे चल रहा है, यह अधिकारियों की लापरवाही और मिलीभगत को दर्शाता है।इस पूरे मामले ने नगर में भ्रष्टाचार और अधिकारियों की मिलीभगत को लेकर चर्चाओं को हवा दे दी है। नागरिकों का कहना है कि यदि समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो न्यू मार्केट का स्वरूप अवैध निर्माण और अतिक्रमण की भेंट चढ़ जाएगा।


