
खबर खुलेआम
गणेश भोय पत्थलगॉव
भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर तथा देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में पूरे देशभर में सेवा पखवाड़ा का आयोजन 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक किया जा रहा है। इसी कड़ी में पत्थलगांव के लुडेग तमता मंडल के तीरसोट में सेवा पखवाड़ा की तैयारी हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में भारतीय जनता पार्टी उपाध्यक्ष श्री सुनील अग्रवाल जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यशाला में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित होने वाले विभिन्न जनहितकारी कार्यक्रमों जैसे – स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, गरीब और असहायों की सेवा कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।अपने उद्बोधन में विशाल अग्रवाल जी ने कहा कि “सेवा ही संगठन का मूल मंत्र है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन केवल उत्सव का अवसर नहीं है, बल्कि सेवा कार्यों के माध्यम से समाज को जोड़ने और राष्ट्रहित में कार्य करने का एक संकल्प है।”उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा में प्रत्येक कार्यकर्ता समाज के बीच जाकर सेवा और सहयोग की भावना को मजबूत करे।इस अवसर पर सेवा पखवाड़ा कार्यशाला लुडेग तमता मण्डल संजय अग्रवाल लक्ष्मी नारायण यादव विनोद यादव किशोर बेहरा भारती शर्मा.कुमारी नाग सुरेश यादव रवि यादव सुनील शर्मा गणेश यादव भिखारी राम प्रधान चेतन चौहान जगदीश यादव व कार्यकर्ता उपस्थित हुए । पत्थलगांव के लुडेग तमता मंडल पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और सेवा पखवाड़ा को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने का संकल्प लिया।
