दो दिन की मूसलधार बारिश से कच्चा मकान ढहा, परिवार बाल-बाल बचा

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
76611

डेस्क खबर खुलेआम

गणेश भोय तमता

पत्थलगांव। लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पत्थलगांव विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत तमता में गुरुवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया, जब तेज बारिश के चलते एक ग्रामीण का कच्चा मकान ढह गया।रात 10 बजे ढही दीवारस्थानीय ग्रामीण रोहित वैष्णव ने बताया कि बीते दो दिनों से क्षेत्र में लगातार भारी वर्षा हो रही है। गुरुवार रात करीब 10 बजे उनके कच्चे मकान की एक दीवार भरभराकर गिर गई। हादसे के समय परिवार के लोग घर के अंदर ही सो रहे थे। खतरे को देखते हुए सभी ने तुरंत दूसरे कमरे में जाकर शरण ली, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।पुराना मकान, मुआवजे की मांगग्रामीण रोहित वैष्णव ने बताया कि उनका मकान काफी पुराना है और यही उनकी आजीविका का सहारा भी है। दीवार गिर जाने से परिवार के सामने अब आवास की समस्या खड़ी हो गई है। उन्होंने शासन-प्रशासन से मुआवजे और मदद की मांग की है।बारिश से बढ़ी मुश्किलेंबुधवार और गुरुवार की लगातार बारिश से पूरे क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। ग्रामीणों को रोजमर्रा की गतिविधियों में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment