---Advertisement---

तीन साल से पेड़ के नीचे पढ़ रहे आदिवासी बच्चों को मिला नया स्कूल भवन

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जशपुर जिले से लगे पत्थलगांव विकासखंड से लगे ग्राम पाली डीह लाखझार के प्राथमिक पाठशाला अत्यंत जर्जर हो जाने से बच्चें पाठशाला में नही पढ़ पा रहे थे और वे पिछले तीन साल से पेड़ के नीचे पढ़ रहे थे जिसे मीडिया ने मजबूती से प्रकाश डाला। जिसको मिडिया के माध्यम से जैसे ही स्थानीय विधायक कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राम पुकार सिंह को पता चला उन्होंने तुरंत आदिवासी बच्चों के शिक्षा को ध्यान में रख कर नव भवन निर्माण के लिए प्रयास कर तीन महिने के अंदर ही सरगुजा आदिवासी प्राधिकरण मद से 8 लाख के राशी प्रदान कराए जिसे सुनते ही आदिवासी बच्चों के पलकों में खुशी के चमक दौड़ पड़ी थीं और आज अखिकार स्कूल भवन बनकर तैयार हो गया जिसमें कई परेशानियों के बाद आज तीन साल से स्कूल विहिन से बच्चो को पढ़ाई में बाधा आ रही परेशानी से राहत मिली और अंततःमीडिया तथा वारिस्ट विधायक सिंह के सक्रियता से स्कूल भवन बन कर तैयार हो गया जिसके उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रुप में विधायक सिंह उपस्थित रहे जिसमे भारी संख्या में ग्रामीण तथा महिला पुरुष तथा स्कूल के शिक्षिकाओ सहित बच्चों के पलकों ने विधायक सिंह को पुष्पगुच्छ आभार धन्यवाद किया। वहीं विधायक सिंह ने मंच को संबोधित करते हुए स्कूल संचानल नव स्कूल परिसर में टॉयलेट तथा हाइवे रोड़ से लगे होने से बाउंड्री के होना जरुरी कहा जिसे जल्द पूर्ण करवाने के आश्वासन दिए हैं जिनका होना वास्तव मे बहुत जरुरी भी माना जाता है। इस अवसर पर गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष जनपद अध्यक्ष सुकृत सिदार डीडीसी बुध्यारीन सोनी, अनिता खाखा, सरपंच भास्कर उपस्रंच अनुभान सिंह, भूपेंद्र यादव पुरन सिंह पीताम्बर यादव पंच मोहन यादव बालक तथा ग्राम के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।

IMG 20221219 171727
IMG 20221219 170557 2
Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment