पिछले दो महीने से खेत में बने ढोडी का पानी पीने को मजबूर ग्रामीण

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20250826 WA0005

डेस्क खबर खुलेआम

गणेश भोय तमता

तमता l पत्थलगांव विकासखंड क्षेत्र ग्राम पंचायत बालाझर के असडियो पारा में बीते दो महीने से अधिक समय बीत जाने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।स्थानीय ग्रामीण हरि प्रसाद ने बताया कि जून महीने के अंतिम में आकाशीय बिजली के गिरने से गांव में लगे बोर का मोटर जल गया है जिसकी विद्युत सप्लाई सोलर पैनल के माध्यम से संचालित की जाती थी l ग्रामीण पवन सिदार ने बताया कि जून महीने में मोटर खराब होने की सूचना क्रेड़ा विभाग को दिया गया था जिसके बाद विभाग के कर्मचारियों के द्वारा मोटर को वहां से निकाल कर रिपयरिंग करा कर वापस लाने की बात कही गई परन्तु दो महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी मोटर नहीं लगाया गया l ग्रामीणों का कहना है मोटर खराब होने के बाद से ही खेत में बने कुंवे का पानी हम सब पी रहे हैं और बच्चों को इस पानी को पीने से कई बार सर्दी, खांसी जैसे गंभीर बीमारियों का भी सामना करना पड़ रहा है l उनका कहना है कि इस मोहल्ले में एक दर्जन से अधिक परिवार निवासरत है जो इन दिनों खेत में बने डोडी का पानी पीने को मजबूर है। उनका कहना है कि मोटर खराब होने के बाद कुछ दिन पवन सिदार नामक व्यक्ति के घर से निजी बोर से पीने का पानी मिल जा रहा था परन्तु बीते दो महीनों से वह मोटर भी खराब हो गई है और समस्या जस के तस बना हुआ है ग्रामीणों द्वारा मोटर सुधरवाने के लिए जन प्रतिनिधियों को भी कहा गया फिर भी नहीं हुआ समस्या का समाधान। हालांकि इसके बारे में उनके द्वारा ही विभाग को अवगत कराया गया था l हरि संकर सिंदार सुगम साय श्री राम एवं अन्य ग्रामीण ने शासन से गुहार लगाते हुवे कहा कि यह समस्या बहुत ही गंभीर है और इसे जल्द से जल्द ठीक करने की मांग की गई लिए

राहुल पैकरा क्रेडा विभाग उपअभियंता जशपुर

खराब मोटर को रिपयरिंग के लिए भेजा गया है जो इस हफ्ते आ जाएगा और वहां भेज के मोटर लगा दिया जायेगा।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment