
खबर खुलेआम
गणेश भोय तमता पत्थलगॉव
हांथी मानव द्वन्द थमने का नाम नहीं ले रहा है मादा हांथी और शावक का कोहराम बदस्तूर जारी है बता दे कि कुछ दिन पूर्व दोनों हांथीयों ने मिलकर जिस तरह से धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र के बाकारुमा में एक बुजुर्ग कि हत्या करने के बाद लैलूंगा वन परिक्षेत्र में गोसाईडिह और मोहनपुर में मासूम सहित 3 लोगों कि निर्मम हत्या कर दी है।

रायगढ़ जिला के बाद जशपुर जिला में अपना तांडव दिखाना शुरू कर दिया है। मादा हांथी और शावक हांथीयों के जशपुर जिला प्रवेश के बाद घरों को तोड़ने के साथ वन विभाग के अधिकारी के कार पर हमला कि घटना सामने आई है।
प्राप्त जानकारी आज 26 जुलाई को पत्थलगॉव वन परिक्षेत्र के बाळाझार ( चोरपानी ) से दर्दनाक घटना सामने आई है जिसमे मादा हांथी और शावक ने मिलकर बालाझार (चोरपानी) के जंगल में काम से गये सालिक राम (52 वर्ष), निवासी चिमटापानी पर अचानक से हमला कर दिया और ग्रामीण सालिक राम को मौत के घाट उतार दिया। पत्थलगॉव वन परिक्षेत्र अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले कि जाँच में जुट गये है। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल ब्याप्त है। वही वन विभाग गाँव गॉव में हांथीयों के आने और सतर्क रहने के लिए मुनादी करा कर लोगों को सचेत कर रही है।
वही पत्थलगॉव वन परिक्षेत्र अधिकारी कृपा सिंधु पैंकरा द्वारा मृतक के परिजन को आर्थिक सहायता राशि देने कि जानकारी सामने आई है