मादा और शावक कोहराम जारी … दोनों ने मिलकर आज एक और ग्रामीण कि ले ली जान

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खबर खुलेआम

गणेश भोय तमता पत्थलगॉव

हांथी मानव द्वन्द थमने का नाम नहीं ले रहा है मादा हांथी और शावक का कोहराम बदस्तूर जारी है बता दे कि कुछ दिन पूर्व दोनों हांथीयों ने मिलकर जिस तरह से धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र के बाकारुमा में एक बुजुर्ग कि हत्या करने के बाद लैलूंगा वन परिक्षेत्र में गोसाईडिह और मोहनपुर में मासूम सहित 3 लोगों कि निर्मम हत्या कर दी है।

रायगढ़ जिला के बाद जशपुर जिला में अपना तांडव दिखाना शुरू कर दिया है। मादा हांथी और शावक हांथीयों के जशपुर जिला प्रवेश के बाद घरों को तोड़ने के साथ वन विभाग के अधिकारी के कार पर हमला कि घटना सामने आई है।

प्राप्त जानकारी आज 26 जुलाई को पत्थलगॉव वन परिक्षेत्र के बाळाझार ( चोरपानी ) से दर्दनाक घटना सामने आई है जिसमे मादा हांथी और शावक ने मिलकर बालाझार (चोरपानी) के जंगल में काम से गये सालिक राम (52 वर्ष), निवासी चिमटापानी पर अचानक से हमला कर दिया और ग्रामीण सालिक राम को मौत के घाट उतार दिया। पत्थलगॉव वन परिक्षेत्र अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले कि जाँच में जुट गये है। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल ब्याप्त है। वही वन विभाग गाँव गॉव में हांथीयों के आने और सतर्क रहने के लिए मुनादी करा कर लोगों को सचेत कर रही है।

वही पत्थलगॉव वन परिक्षेत्र अधिकारी कृपा सिंधु पैंकरा द्वारा मृतक के परिजन को आर्थिक सहायता राशि देने कि जानकारी सामने आई है

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment