
डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय तमता पत्थलगॉव
जशपुर जिला में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर नशे के सौदागरों के खिलाफ जशपुर पुलिस का ऑपरेशन आघात लगातार जारी है, जिसके तहत जशपुर पुलिस के द्वारा थाना तुमला क्षेत्र से जहां 05 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते तीन आरोपियों को पकड़ा गया है, गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। गांजा तस्करी से संबंधित मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है, कि दिनांक 19.07.25 को थाना तुमला पुलिस को मुखबीर के जरिए पुख्ता सूचना मिली थी कि, तीन व्यक्ति एक सफेद रंग की TVS अपाचे मोटर साइकल क्रमांक OD-15Z-8184 से एक बैग में गांजा रखकर बिक्री हेतु तुमला रोड से ग्राम सरईटोली की जा रहे हैं, जिस पर थाना तुमला पुलिस के द्वारा, मुखबिर की सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर ग्राम सरईटोली तुमला मोड के पास नाकाबंदी की गई, नाकाबंदी के दौरान तुमला की ओर से मुखबिर के द्वारा बताए गए, संदेही वाहन TVS अपाचे मोटर साइकल क्रमांक OD-15Z-8184 , जिसमे की तीन व्यक्ति सवार थे,आता दिखाई देने पर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर उक्त वाहन को रुकवाया गया, पुलिस के द्वारा जब TVS अपाचे मोटर साइकल में सवार तीनों संदेहियों की तलाशी ली गई तो, पुलिस को उनके पास रखे दो थैलों में भूरे कलर की प्लास्टिक टेप से लिपटा हुआ 05 पैकेट में 05 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला।
पुलिस के द्वारा तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम क्रमशः 01. कुनाल सेठ उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम गोयलो थाना तलसरा जिला सुंदरगढ़ (उड़िसा)। 02. ईशांत नायक उम्र 18 वर्ष निवासी तलसरा जिला सुंदरगढ़ (उड़िसा)। 3. नीलम लकड़ा उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम मेंडेर, जिला जशपुर ( छ. ग)। का रहना बताया। उक्त तीनों आरोपियों के द्वारा अपराध स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया गया कि, वे उड़ीसा राज्य से अवैध मादक पदार्थ गांजा को लाकर बिक्री हेतु ग्राम सरईटोली ले जा रहे थे। पुलिस के द्वारा आरोपियों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा व तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकल को जप्त कर लिया गया है।पुलिस के द्वारा तीनों आरोपी तस्करों क्रमशः कुनाल सेठ, ईशांत नायक व नीलम लकड़ा के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर, थाना तुमला में 20(बी) एन.डी. पी. एस.एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
