



डेस्क खबर खुलेआम
घरघोड़ा वन परिक्षेत्र से बड़ी घटना सामने आई है जिसमे शावक हांथी कुवे में गिर गया है प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत भेंगारी के ग्राम चारमार में अंडामार जंगल के पास बल्लभो गुप्ता निवासी चारमार की निजी जमीन पर बने कुएं में शावक हाथी गिर गया है।
कुवे में हांथी गिरने कि जानकारी गांव में आग कि तरह फैल गई और देखते देखते ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर घरघोड़ा वन विभाग के रेंजर सी के राठिया वन अमले के साथ मौके पर पहुंच गए हैं और शावक हांथी को बचाने के लिए रेस्क्यू कार्य में जुट गए हैं।

वीडियो 👇🏼👇🏼



