कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज में एक दर्दनाक घटना हुई, जहां ग्राम बनिया में गुरुवार शाम 8 बजे एक युवक को हांथी ने पटक के मौत के घाट उतार दिया है। प्राप्त जानकारी मृतक 22 वर्षीय तीजराम गांव से लगे नर्सरी जंगल मे शौच करने गया हुआ था जहाँ दंतैल हाथी के साथ आमना सामना हो गया और हांथी ने तीज राम को सूंड से पटकर मौत के घाट उतार दिया उसके बाद हाथी चिंघाड़ने लगा जिसका आवाज सुनकर दहशत में आ गए। जब काफी समय बाद भी घर वापस नही आया तो ग्रमीणो को लगा कि तीज राम के साथ कोई अनहोनी हो गई और ग्रामीण मौके पर जा कर देखे तो तीज राम मृत अवस्था मे पड़ा हुआ था।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।