सवारी से भरी पिकअप पलटी, दर्जन भर लोग घायल

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

गणेश भोय तमता

पत्थलगांव थाना क्षेत्र के लुड़ेग के पास सवारी से भरी तेज रफ्तार कि पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलटने कि जानकारी सामने आई है ।

बताये अनुसार हादसे में पिकअप में सवार हादसे एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें पांच पुरुष और सात महिलाएं शामिल बताये जा ज रहे हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी लोग एक शादी के घरदेखी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लुड़ेग मठ पहाड़ से धर्मजयगढ़ की तरफ जा रहे थे। तभी रास्ते में लुड़ेग के पास पिकअप वाहन अचानक असंतुलित हो गया और पलट गया।

हादसे के समय वाहन में सवार लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पिकअप पलटने के बाद कई लोग वाहन के अंदर बुरी तरह फंस गए। घटना की सूचना मिलते ही आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन की मदद से फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला।एक युवती करीब एक घंटे तक पिकअप के नीचे दबी रही।

जेसीबी से पिकअप को हटाकर उसे बाहर निकाला गया। युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल घायलों का पत्थलगांव सिविल अस्पताल में उपचार जारी है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment