
desk khabr khuleaaam
घरघोड़ा थाना के कुडूमकेला में बंद कमरे में महिला कि लाश मिली है। प्राप्त जानकारी अनुसार परिजन ने आज सुबह सुरेखा मांझी पति राय मांझी उम्र 31 वर्ष निवासी फिटिंगपारा कुडूमकेला थाना घरघोड़ा के कमरे का दरवाजा खोले तो कमरे में म्यांर में साड़ी से लाश झूलती मिली । लाश देखकर परिजनों में शोक ब्याप्त हो गया है। घटना कि सुचना घरघोड़ा थाना में दी गई है। सुचना पर घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंचकर जाँच में जुट गई है। मामले कि जाँच घरघोड़ा थाना एस.आई खेमराज पटेल कर रहे है एसआई ने बताया कि मृतिका के मायके पक्ष तुमीडीह से आने के बाद आगे कि कार्यवाही कि जाएगी।