घरघोड़ा थाना के कुडूमकेला में बंद कमरे में महिला कि लाश मिली है। प्राप्त जानकारी अनुसार परिजन ने आज सुबह सुरेखा मांझी पति राय मांझी उम्र 31 वर्ष निवासी फिटिंगपारा कुडूमकेला थाना घरघोड़ा के कमरे का दरवाजा खोले तो कमरे में म्यांर में साड़ी से लाश झूलती मिली । लाश देखकर परिजनों में शोक ब्याप्त हो गया है। घटना कि सुचना घरघोड़ा थाना में दी गई है। सुचना पर घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंचकर जाँच में जुट गई है। मामले कि जाँच घरघोड़ा थाना एस.आई खेमराज पटेल कर रहे है एसआई ने बताया कि मृतिका के मायके पक्ष तुमीडीह से आने के बाद आगे कि कार्यवाही कि जाएगी।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।