विभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन युवा पत्रकार संघ और बीईओ 11 ……

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

युवा पत्रकार संघ घरघोड़ा के तत्वाधान मे विभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है प्रतियोगिता के दूसरे दिन युवा पत्रकार संघ और स्वास्थ्य विभाग के मध्य खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते युवा पत्रकार संघ की टीम ने 154 रन बनाया वही स्वस्थ विभाग की टीम ने कुल 104 रन बनकर 50 रन से हार का सामना करना पड़ा।

दूसरा मैच बी.ई.ओ.11 घरघोड़ा और पुलिस 11 घरघोड़ा के मध्य बहुत ही रोमांचक मुकाबला संपन्न हुआ जिसमें बी.ई.ओ.11 घरघोड़ा ने 21 रनों से विजय प्राप्त किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बी.ई.ओ.11 की टीम ने सलामी बल्लेबाज कृष्णा के शानदार 69 रनों की मदद से 8 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 108 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसका पिछा करते हुए पुलिस 11 घरघोड़ा की टीम 8 ओवर में 87 रनों तक ही पहुंच पाई।

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment