
desk khabar khuleaaam
खरसिया थाना क्षेत्र से बड़ी घटना निकलकर सामने आई है जिसमे रेल्वे लाइन मे सिर कटी लाश मिलने से क्षेत्र मे हड़कंप मच गया है
प्राप्त जानकारी अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र के महका क्षेत्र के रेल्वे लाइन मे आज सुबह 9 से 10 बजे के आसपास सिर धड से अलग अज्ञात लाश मिली है खरसिया पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर शिनाख्त सहित आगे कि कार्यवाही मे जुट गई है
मृतक कि पहचान नहीं हुई हो पाई है मृतक गुलाबी रंग का टी शर्ट और नीले रंग का लोवर पहने हुए है।