
डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय तमता पत्थलगॉव
पत्थलगांव शहर के वार्ड क्रमांक 15 स्थित मैरिज गार्डन के पीछे एक खेत में 25 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। खेत मे मिले लाश कि पहचान मृतक कापू थाना क्षेत्र के रानपुर नवापारा निवासी सुधन दास के रूप में की जा रही है। जो आमा कानी में एक शादी समारोह में शामिल होने आया था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। शव की स्थिति देखकर ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है

क्योंकि युवक के गले में चोट के गहरे निशान पाए गए हैं। प्रारंभिक जांच में यह संदेह भी जताया जा रहा है कि कहीं और हत्या कर शव को यहां फेंका गया हो। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दिया है।पत्थलगांव एसडीओपी डॉ ध्रुवेश जायसवाल ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे प्रकरण का खुलासा किया जाएगा।

इस घटना से आमजन में दहशत का माहौल है, वहीं परिजन गहरे सदमे में हैं। अब देखना होगा कि युवक की पत्थलगांव में उपस्थिति और उसकी संदिग्ध मौत के पीछे की सच्चाई क्या है।