
डेस्क खबर खुलेआम

गणेश भोय तमता
पत्थलगांव विकासखंड क्षेत्र ग्राम पंचायत बालाझर में हुई रोजगार गारंटी योजना के तहत् भूमि सुधार पी एम आवास ड़भरी निर्माण जैसे विभिन्न कार्यों में भ्रष्टाचार कर फर्जी हाजरी के जरिए दर्जनों हितग्राहियों के खाते में हजारों रुपए निकालने का मामला सामने आ रही है l
देखें पुरी वीडियो

हितग्राही रामकुमारी पिता सहदेव द्वारा आरोप लगाते हुए बताया कि मै कभी भी रोजगार गारंटी द्वारा होने वाले विभिन्न कार्यों में कभी काम नहीं गई हु और फर्जी हाजरी मेरे नाम पर डाला गया है l एवं मेरे खाते में 42000 हजार रुपए खिरोद तिर्की रोजगार सहायक द्वारा फर्जी हाजरी भर कर मेरे में डलवाया गया l जिसकी मुझे किसी प्रकार की जानकारी नहीं थी l एक दिन अचानक रोजगार सहायक द्वारा पैसे निकालने की बात कही गई और मैंने पूरा पैसा अपने खाते से निकाल कर दे दी l

हितग्राही रामकुमारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पैसे आपके खाते में रोजगार सहायक द्वारा डलवाया गया है और पैसे नहीं निकाल के देने पर रोजगार सहायक द्वारा फोन पर धमकाया गया और उन्होंने बताया कि मैं एक महिला होने के नाते भय के कारण सभी पैसे को निकालकर उनको दे दी l

ग्रामीणों ने आरोप लगाया गया कि वर्तमान रोजगार सहायक सचिव द्वारा मनमानी करते हुए उसने प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले आवास को भी शासकीय भूमि में निर्माण कराने का आरोप लगाया है lग्रामीणों का कहना है कि इस खेल में रोजगार सचिव के साथ साथ बड़े आधिकारियों की साठ गांठ होने की बात कही जा रही है

ग्रामीणों ने बताया कि रोजगार सहायक सचिव के द्वारा सभी शासकीय कामों को पास कराने के लिए अलग अलग रेट तय किया गया है l जैसे भूमि सुधार के लिए 2,000, डभरी निर्माण के लिए 10,000, कुआं निर्माण के लिए 5,000 रुपए की अतिरिक्त मांग की जाती है l ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इसकी उचित जांच करने की मांग की जा रही है और दोषियों पर एफ आई आर कर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए l
Manrega me ghotaale hamare ganw konpara thana gharghoda se konpara ganw me bhi hota hai same case rojgar ke nam pr farzi hazri dalkar paisa, dala jata hai aur pass karanevaale nikla kar sara paisa le lete hai hamara name hamara fingerprint ka fayda utha rahe hain