

डेस्क खबर खुलेआम

तमनार / भाईचारे सौहार्द के त्यौहार होली में शांति पूर्ण तरीके से त्यौहार को मनाने के लिए तमनार थाना प्रभारी आर्शीवाद राहटगांवकर ने पुरे थाना क्षेत्र में पुलिस चप्पे चप्पे में तैनात किया है । जिससे क्षेत्र में शांति के साथ लोग त्यौहार को मना सके।

स्वयं तमनार थाना प्रभारी सरल ब्यवहार के धनी धाकड़ पुलिस अधिकारी आर्शीवाद राहटगांवकर ने पेट्रोलिंग के दौरान सड़को में घूमते हुए लोगों के साथ होली कि खुशियाँ बाँटी। जिससे क्षेत्र में पुलिस कि छवि कि भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है।




