

desk khabar khuleaam

गणेश भोय तमता
तमता l पत्थलगांव विकासखंड क्षेत्र ग्राम पंचायत बालाझर के बगलता राउत पारा में मंगलवार दोपहर क़रीब 12 बजे की घटना बताई जा रही है l ग्रामीण हुलेसवर यादव ने बताया कि उसके घर के क़रीब खेतों में मंगलवार को अज्ञात व्यक्ति ने महुआ के पत्तों में आग लगाने के बाद जलते हुए आग को यूं ही छोड़ कर भाग गया l जिसमें आग की लपटों में पूरा छेत्र में आग फैल गया जहां खेतों के मेडो में बड़े बड़े सूखे लकड़ी, घास जल के खास हो गए l वहीं हुलेसवर यादव का बैल खेत में चारा चर रहा था तभी अचानक चारों तरफ से आग के लपटों के बीच फस गया और आग में बैल का शरीर बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौत हो गई ल
हुलेसवर यादव ने बताया कि आग की लपटे इतनी तेज थी कि वह आग ग्रामीण सनक साय के पैरावट में भी पहुंच गई और सभी पैरा जल कर खाक हो गया l उन्होंने बताया कि पैरावट में पैरा 2 ट्रैक्टर से ज्यादा मात्रा में था जिसको अपने बेलों व गायों के खाने के लिए साल भर के लिए रखे हुवे थे l ग्रामीणों ने बताया कि भारी मशक्कत के बाद आग में काबू पाया हुलेसवर यादव ने बताया कि आग की लपटे देख कर हम सब डर गए थे जिसके बाद घर के आसपास रखे सभी सुखी लकड़ी, पत्ते आदि को सभी के मदद से हटाया तभी आग दूसरे ओर चला गया और आस पास के घरों को कोई नुकसान नहीं हुआ lआपको बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में महुआ का सीजन आते ही महुआ के पेड़ के नीचे सूखे पत्तो को आग लगाकर छोड़ने का सिलसिला शुरू हो जाता है l जिसकी भारी नुकसान वन विभाग को भुगतनी पड़ती है l और महुआ सीजन आते ही जंगलों में आग लगने की खबर अकसर देखने को मिलता है l

