तीन मौतें ‘ भूतिया घर ‘ बना दहशत का कारण , गांव में फैली सनसनी

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

जशपुर। जशपुर जिले के पत्थलगांव स्थित कुनकुरी गांव का यह पुराना, सुनसान घर अब गांववालों के लिए दहशत का कारण बन चुका है। इस घर में रहने वाले मकुंद सिदार, उनकी पत्नी सिंधिया बाई और बेटी लक्ष्मी की अलग-अलग समय पर मौत हो चुकी है। तीनों की मौत का तरीका भी एक जैसा था। सभी ने घर के एक ही कंडे से फांसी लगाकर जान दे दी।


तीन मौतें, एक ही घर, एक ही जगह!


गांव के लोगों के मुताबिक, पहले सिंधिया बाई ने अज्ञात कारणों से अपनी जान दे दी। कुछ दिनों बाद, मकुंद सिदार ने भी उसी जगह उसी लकड़ी के कंडे में लटककर फांसी लगा ली। अब जब उनकी बेटी लक्ष्मी ने भी ठीक उसी तरह उसी लकड़ी के कंडे में फांसी लगाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली, तो गांव वालों का शक गहराने लगा।


अंधविश्वास या सच्चाई ?


गांव में इस घर को लेकर कई अफवाहें फैल चुकी हैं। कुछ लोग इसे आत्महत्या मानते हैं, तो कुछ का दावा है कि यह घर ‘श्रापित’ है। कुछ गांववालों का कहना है कि वहां अजीब आवाजें आती हैं, और घर के आसपास अजीब घटनाएं होती हैं।इस घर में एक ही जगह एक ही लकड़ी के कंडे में तीन मौतों के बाद अब गांव में कोई भी इस घर के पास जाने की हिम्मत नहीं करता।


अब सवाल यह है—क्या यह सब महज एक संयोग था, या फिर इस घर में सच में कोई अज्ञात शक्ति का साया है? इसका जवाब तो वक्त ही देगा।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment