एसडीएम पटेल से भूअर्जन को लेकर मिले प्रभावित किसान …. क्या कहते हैं एसडीएम डिगेश पटेल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारतमाला परियोजना अधिग्रहण का सही सर्वे कराकर वैधानिक मुआवजे की मांग को लेकर धर्मजयगढ़ एसडीएम से मिले प्रभावित किसान….

Screenshot 2022 12 01 16 58 16 57 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

रायगढ़:- धरमजयगढ़ में भारत माला परियोजना के अंतर्गत किसानों की जमीनों का अधिग्रहण किया जाना है जिसमें कई किसानों की जमीन प्रभावित हों रही हैं, धरमजयगढ़ ब्लॉक में कुल 11 गांव के किसानों का जमीन अधिग्रहण किया गया है, जिसमे 9 गांव का अधिग्रहण कर मुवावजा वितरण की प्रक्रिया शुरु हो गया है किंतु दो गांव का अवार्ड अभी तक नही हो पाया, लगातार एस.डी. एम.के तबादले के कारण इन दोनों गांव का अवार्ड अभी तक नही हो पाया हैं, तत्कालीन एसडीएम संबित मिश्रा के कार्यकाल के दौरान जमीन का अधिग्रहण किया गया था जो प्रभावित किसानों के अनुसार बहुत ही कम दर पर है। जिसका सर्वे पूरी तरह से नही हो पाया है, जब किसानों को अन्य गांव में मिले संपत्ति का मुवावजा देखा तो वह अपने आप को ठगे महसूस कर रहे हैं, उक्त भूमि पर किसानों की खेती का काम पूरी तरह प्रभावित हो गया है जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है । जिसे लेकर किसान धरमजयगढ़ एसडीएम डिगेश पटेल से मुलाकात कर अपनी आपबीती सुनाई साथ ही किसानों ने एसडीएम डिगेश पटेल से दोबारा सर्वे करने का निवेदन कर उचित मुवाउजा दिलाने की मांग की है!! किसानों ने भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार मुवावजा की मांग की है और कहा है की अगर किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिलता है तो वो न्यायालय का रास्ता अपनाएंगे किसानों को उम्मीद है कि संविधान में जो कानून बना है, उस कानून तहत उन्हें सही मुवावजा निश्चित ही मिलेगा।

IMG 20220609 WA0053

वर्जन
भारतमाला परियोजना में प्रभावित ग्राम के किसान आये थे और वैधानिक मुआवजे की मांग को लेकर सर्वे कराने की मांग की गई है उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन लेकर आगे उचित कार्यवाही की जाएगी ।

डिगेश पटेल
एसडीएम धरमजयगढ़

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment