
डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय तमता
पत्थलगॉव 19 फरवरी 2025 जशपुर जिला में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के दौरान एक और बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसमे पंचायत मुख्यालय में सेक्टर अधिकारी के निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत सचिव दिनेश कलिहारी बिना किसी सूचना के लगातार अनुपस्थित पाया गया है। जिसके कारण निर्वाचन कार्य बाधित हुआ। चुनाव कार्य में गंभीर लापरवाही पर कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया है।

रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत निर्वाचन) पत्थलगांव के पत्र के अनुसार कलिहारी ने उच्चाधिकारियों द्वारा दिए गए आदेशों और निर्देशों की अवहेलना की। उनकी यह लापरवाही छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (आचरण) नियम, 1998 और छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत (सचिव की शक्तियां एवं कृत्य) नियम, 1999 का सीधा उल्लंघन मानते हुए निलंबित किया गया है।
