आज फिर दलदल में फंसकर मवेशी की हुई मौत होने की जानकारी मिली है घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के ग्राम पानीखेत के मुसबहरी डेम के दल दल में फसकर आज भैंस के बच्चे की मौत हो गई है. जबकि इससे पूर्व 2 हांथी के बच्चे की मौत होने के बाद भी वन विभाग के उच्च अधिकारीयों को होस में नहीं आया है जिसके कारण आज फिर के जानवर की मौत हो गई है शासन से कैम्पा मद में करोड़ों का बजट हांथीयों के लिए बनाया जाता है जिसमे तालाब निर्माण से लेकर बड़े बड़े स्टाप डेम निर्माण देख रेख साफ सफाई अनेक कार्य होते है बावजूद एक ही डेम में 2 हांथीयों के मौत के बाद अधिकारी उक्त डेम की दलदल की सफाई कराने की पहल नहीं कर रहा है जिससे वन विभाग के अधिकारीयों निष्क्रियता को दिखता है.
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।