---Advertisement---

जिला पंचायत सदस्य सालिक साय ने छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के वार्षिक कैलेंडर का किया विमोचन

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

गणेश भोय तमता

कांसाबेल गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सहायक शिक्षक /समग्र शिक्षक फेडरेशन, विकासखंड कासाबेल, जिला जशपुर वार्षिक कैलेंडर 2025 का विमोचन जशपुर जिला पंचायत सदस्य सालिक साय जी प्रदेश उपाध्यक्ष अजजा मोर्चा एवं जिला पंचायत सदस्य के कर कमलो के द्वारा विमोचन किया गया इस अवसर पर सालिक साय ने सभी शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी साथ ही बच्चों में सड़क यातायात सुरक्षा, व्यसन मुक्ति हेतु जागरूकता लाने के लिए आहवान किया शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए सतत प्रयासरत रहने हेतु आग्रह किया बच्चे देश के भविष्य हैं उनकी प्रतिभा के चहुमुखी विकास के लिए शिक्षक की भूमिका अग्रणी है!

विकासखंड अध्यक्ष प्रेम शंकर यादव ने भी मैं अपने उद्बोधन में कहा वार्षिक कैलेंडर विगत 6 वर्षों से शासकीय कर्मचारियों के लिए संगठन की ओर से दी जा रही है छत्तीसगढ़ शासन द्वारा घोषित सामान्य अवकाश एवं ऐच्छिक अवकाश तथा 2025 का कैलेंडर संकलन की गई है जिससे कर्मचारियों को अपनी सुविधा अनुसार अवकाश लेने में आसानी होती है l साथ ही समस्त शिक्षक समुदाय से आह्वान किया है सभी सड़क यातायात सुरक्षा संबंधी सभी नियमों का पालन करें जिससे आमजनों में संदेश पहुंचे क्योंकि शिक्षक की भूमिका समाज में अग्रणी होता है शिक्षक ऐसा कोई कृत्य ना करें जिससे समाज में शिक्षक समुदाय की गरिमा धूमिल हो lइस अवसर पर श्री आलोक सारथी जी, श्री कमलेश बंसल जी, श्री भूषण वैष्णव जी, श्री कमलेश लकड़ा, श्री अनिल यादव जी,श्री भूपेंद्र खूटिया जी, श्री रवि किरण डनसेना, श्री वीरेंद्र का श्री खगेश्वर सिदार,श्री मुकेश गुप्ता,श्री राम कुमार मिंज,श्री जितेंद्र साय श्री मेघश्याम साय जी एवं अन्य पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment