बाईक सवार दंपति को ट्रक ने कुचला , पति के शव हुए क्षत विक्षत , घायल महिला गंभीर

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

गणेश भोय तमता

पत्थलगाँव थाना क्षेत्र से बड़ी घटना निकलकर सामने आई है जिसमे कटनी गुमला NH-43 स्थित केराकछार के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को चपेट में ले लिया है इस भीषण सड़क हादसे में पति की मौके पर दर्दनाक मौत हो गया जबकि पत्नी गंभीर रुप से घायल है। मिली जानकारी अनुसार पुरी घटना पत्थलगाँव थाना क्षेत्र के कटनी गुमला NH-43 स्थित केराकछार के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को कुचल दिया ।

इस भीषण हादसे में पति की मौके पर दर्दनाक मौत हो गया जबकि पत्नी गंभीर रुप से घायल है। मिली जानकारी के मुताबिक जहां रविवार की शाम क़रीब 4 बजे घर तमता लौट रहे थे. केराकछार चौराहे के पास पहुंचे ही थे इसी बीच पत्थलगांव की तरफ से जा रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने लापरवाही पूर्वक कुचल दिया।

सडक हादसे में मोटरसाइकिल चालक भगत बंधु होता कि मौके पर मौत हो गई है पीछे बैठी पत्नी मालती होता गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक वाहन CG 15 EE 4818 ने बाइक से जा रहे दंपति को चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि मृतक का शव क्षत विक्षत हो गया है. जहां रविवार की शाम क़रीब 4 बजे घर तमता लौट रहे थे. केराकछार चौराहे के पास पहुंचे ही थे इसी बीच पत्थलगांव की तरफ से जा रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने लापरवाही पूर्वक कुचल दिया. इस हादसे में भगत बंधु होता कि मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. वही उनकी पत्नी मालती होता गंभीर रूप से घायल है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक वाहन CG 15 EE 4818 ने बाइक से जा रहे दंपति को चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि मृतक का शव क्षत विक्षत हो गया है पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही ट्रक चालक को सीतापुर से गिरफ्तार कर थाने लाई है । पलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment