डेस्क खबर खुलेआम
तहसीलदार के लिखित आश्वासन पर किसानों ने खोला जाम
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र थाना प्रभारी राम किंकर पुलिस टीम के साथ मौके पर रहे मौजूद
घरघोड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत नवापारा में धान खरीदी नहीं होने पर 10 से अधिक गाँव के सैकड़ो की किसानों नेसुबह 11 बजे से घरघोड़ा खरसिया मुख्य मर्ग में नवापारा के मंडी के सामने चक्का जाम कर दिया था जिसे तहसीलदार मनोज कुमार गुप्ता के समझाइस व लिखित आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया गया। फड में लगे ताले को खोलकर आज 16 किसानों का काटे गये टोकन के साथ किसानों की धान से लोड ट्रेक्टर को फड के अंदर कराया गया।
बता दे की धान खरीदी के कार्य को सुचारु रूप से चालू रखने के लिये नये फड प्रबंधक हासित प्रसाद गुप्ता बारदाना प्रभारी व अन्य कार्यों हेतु राजेंद्र गुप्ता को धान खरीदी होने तक न्युक्त किया गया।
आंदोलन में रिखी राम पटेल भेंगारी , भगत राम गुप्ता , सुभाष गुप्ता , संतोष गुप्ता , गंगा राम पटेल , नील कुमार मेहर , रमेश राठिया , बोधराम गुप्ता नवापारा , सरोज गुप्ता , बेनुधर राठिया नवागढ़ , संतोष राठिया , चैत राम राठिया बहिरकेला, धनेश्वर अमापाली , कांग्रेस नेता शिव शर्मा , सोमदेव मिश्रा संतोष अग्रवाल शामिल रहे