डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय तमता
बागबहार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिकनीपानी कार्यालय में स्थित आधार सेंटर सह कियोस्क सेंटर पर गुरुवार की देर रात चोरों ने कार्यालय के ताले तोड़कर लाखो रुपये की समानों चोरी कर फरार हो गए । चोर आधार सेंटर में रखे लैपटॉप, इनवर्टर, बैटरी समेत उपकरणों को चुराकर ले गए। पहले भी चोरों द्वारा आधार सेंटर में चोरी का असफल प्रयास किया था. यहां से 63 हजार रुपये मूल्य से अधिक का सामान चोर लेकर भाग निकलने में कामयाब हो गए।
आधार केंद्र के संचालक बागबहार निवासी आशुतोष गुप्ता ने इसकी सूचना बागबहार थाना पुलिस को दिया है। पुलिस ने इस सूचना के बाद चोरी की अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दिया है। आशुतोष ने बताया है कि चिकनिपानी ग्राम पंचायत कार्यालय में आधार केंद्र सह छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक का कियोस्क सेंटर संचालन करते हैं। घटना रात सेंटर को बंद कर घर चले गए जहां शुक्रवार की सुबह आकर देखा तो केंद्र का ताला टूटा हुआ था और केंद्र खुला हुआ पाया गया।
चोर ने महंगी 2 लैपटॉप, प्रिंटर, एलसीडी, मानिटर ,टीपी लिंक कंपनी का डिवाईस, आधार समाग्री समेत अन्य सामान चोरी कर लिए। संचालक ने बताया कि कुछ दिन पूर्व भी चोरों ने आधार सेंटर में चोरी का प्रयास किया था लेकिन सफल नही हो पाया। चिकनिपानी में पूर्व में कम्प्यूटर दुकान में चोरी की घटना होते आ रहा है । फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध BNS की धारा 331(4) 305 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है । अब देखने वाली बात होगी की पूर्व की तरह यह चोरी का मामला भी ठंडेबास्ता में डाल दिया जाएगा या पुलिस चोरों को पकड़कर सक्रियता का परिचय देगी.