कमल कुमार के दुकान और गोदाम से 288 बोरी धान एवं 30 बोरी मूँगफली जप्त किया गया
रायगढ़/ आज दिनांक 14.11.2024 को एसडीएम रायगढ़ प्रवीण कुमार तिवारी व जिला प्रशासन एवं कृषि उपज मंडी रायगढ़ के सयुंक्त जांच दल द्वारा अवैध धान की सुचना मिलने पर छापा मार कार्यवाही की गई। बता दे की आज रायगढ़ मंडी क्षेत्र के अंतर्गत विजयपूर में स्थित कमल कुमार के दुकान सह गोदाम परिसर में अवैध रूप से भंडारण धान मात्रा 288 बोरी एवं मूँगफली 30 बोरी जप्ती की कार्यवाही मंडी अधिनियम के प्रावधान अनुसार किया गया ल उक्त कार्यवाही से अन्य अवैध कारोबारीयों में हड़कंप मच गया है
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।