तमता l पत्थलगांव विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बटुराबहार में शनिवार को 4 बजे गिरी गोवर्धन पूजा में मुख्य अतिथि विधायक गोमती साय शामिल होकर पूजा पाठ कर पावन पर्व पर भगवान गोवर्धन से सबकी खुशहाली और समृद्धि की प्रार्थना की। विधायक गोमती साय ने कहा गोवर्धन पूजा हमारे पारंपरिक मूल्यों को जीवित रखते हुए एकता, समर्पण, और समृद्धि का प्रतीक है। सभी ग्रामवासियों के साथ यह उत्सव मनाकर गर्व और आनंद की अनुभूति हुई।ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग गोवर्धन पहाड़ स्थित छज्जा निर्माण की घोषणा की जिसके बाद विधायक से बटुराबहार गांधी चौक से लेकर चंदरपुर सड़क लगभग 2 किलोमीटर जो सालों से कच्छी है जिसमें प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आना जाना होता है उसे पक्की सड़क बनवाने की आवेदन कीया गया जिसे विधायक ने जल्द ही पक्की सड़क बनवाने की आश्वासन दी l जिसके बाद गांव वालों ने अनको प्रकार की जरूरतो की मांग करते हुए आवेदन दिया गया lगिरी गोवर्धन पूजा के दौरान स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा रात्री कालीन संस्कृतिक कार्यक्रम रामायण प्रतियोगिता का अयोजन किया गया था जिसमें प्रथम आने वाले प्रतियोगी को पुरूस्कार भी दिया गया l ग्रामीण पूर्व सरपंच अमरजीत बाज ने बताया कि रामायण प्रतियोगिता में अलग अलग जिलों से कुल 20 प्रतियोगी ने भाग लिया था lजहां सभी रामायण प्रतिभागी अपना प्रदर्शन करने के बाद प्रतियोगिता का समापन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय , तृतीय आने वाले रामायण टीम को नगद पुरस्कार दिया गयाlइस मौके पर पार्टी के सदस्य अनिल मित्तल ,संजय लोहिया, रोशन प्रताप सिंह,अंकित बंसल,रूपसिंह राठिया,अमरजीत बाज,चैतन वनवासी, ईश्वर यादव,नकुल बेजारा,जयसिंह पैकरा,मुनेश्वर सिदार,रामचरण नेताम, सुशील बंजारा,श्रीमति भुनेश्वरी बेहरा,श्रीमति अंजू टोप्पो, नेमिश बंजारा एवं भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे l
गोवर्धन पूजा में शामिल हुई विधायक गोमती साय , गोवर्धन पहाड़ पर निर्माण की घोषणा
Khabar Khule Aam Desk
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।
Related Posts
Add A Comment