डेस्क खबर खुलेआम
राहुल कि रिपोर्ट
तमता। ग्राम पंचायत केराकछार के धान खरीदी केन्द्र में पिछले दो दिन से कंप्यूटर ऑपरेटर हड़ताल पर हैं और किसान परेशान हैं ग्राम खारढोडी के किसान संतोष कुमार ने बताया कि वह पंजीयन के लिए खरीदी केन्द्र दो दिन से बिना पंजीयन कराए वापिस लौट गया और वह अपने जमीन के पर्चा, नक्शा, खसरा, बीवन, एवं अन्य काग जात लेकर दो दिन से घूम रहा हूं और यहां दो दिन से ऑपरेटर हड़ताल पर हैं l खरीदी केन्द्र प्रबंधक रोहित खुटिया ने बताया कि मंगलवार को 3 किसान आए हुए थे जो बिना पंजीयन कराए वापिस लौट गए lउन्होंने बताया कि आगामी धान खरीदी इस साल 15 नवंबर से शुरू किया जाएगा lजिसकी केंद्रों में तैयारी की जा रही है और लगातार नए किसान घर्जियांबथान, तमता, केराकछार के केंद्रों में दो दिनों से एक दर्जन से ज़्यादा किसान पंजीयन के लिए पहुंच रहे है और बिना पंजीयन किए ही वापस लौट गए l