डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय
पत्थलगांव में आज केंद्रीय एकलव्य आवासीय विद्यालय सरईटोला के 22 बच्चों को एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पत्थलगांव के डॉक्टरों द्वारा बच्चों का इलाज किया जा रहा है। इस घटना की सूचना पाकर सासंद राधेश्याम राठिया व पत्थलगांव विधायक सिविल अस्पताल पहुंचकर फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए बच्चों का हाल-चाल जाना एवं डॉक्टर को समुचित बेहतर इलाज करने के लिए निर्देशित किया गया वहीं बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर बातचीत की । साथ ही सांसद ने वार्ड में गर्मी के लिए नाराजगी जताते हुए पंखे व अन्य चीजों के अभाव को देखकर नाराजगी जताई।