घरघोड़ा : मंदिर का गुम्बद टूटा – घर टूटा ! कब करोगे कार्यवाही साहब , कब तक बैठे रहोगे ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20210410 WA0013

घरघोड़ा – न्याय की आस लिए भी जब किसी प्रकार की कार्यवाही नही होती तब लोगों को सम्बंधित से आशा टूट जाती है।ऐसे ही वाक्या घरघोड़ा थाने का है। 06 मार्च – 21 मंगलवार को थाना के सामने अराजक तत्व द्वारा बिना अनुमति के विशाल पेड़ को आस पास पूर्व विना सूचना दिए मनमानी तरीके से कटवाया गया। पेड़ गिरा माँ मन्दिर के गुम्बद पर  ; टूट गया गुम्बद का शिखर जो अभी 13 अप्रैल को उत्सव है ,लाखों का मकान टूट गया , लोगों की जान जाते जाते बची। आज पर्यन्त तक कार्यवाही शून्य।जिला कप्तान द्वारा मास्क बाँट कर, अन्य सामाजिक कार्य एवं अन्य उचित कार्यवाही कर आम जन में विश्वास अर्जित कर रहा है वहीं स्थानीय पुलिस हाथ मे हाथ बाँधे बैठी है। जब थाना के सामने की ऐसी स्थिति है तो दूर दराज इलाकों में क्या स्थिति होगी ?खोज रही है पुलिस मनमाने रूप से किये गैर कानूनी कार्यों को अंजाम देने वाले को ? जान जाते जाते बची तो लोगों ने राहत लेते हुए लाखों की नुकसान  पहुँचाने व अप्रत्यक्ष रूप से जान बूझ कर मन्दिर को नुकसान पहुँचाने वाले, परिवार को नुकसान पहुँचाने वाले षड्यंत्रकारी पर अपराध कायम करने हेतु पूछ रही है जनता – कब तक बैठे रहोगे साहब ?


Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment